जौनपुर(उत्तर प्रदेश)। जिले के बदलापुर कस्बा स्थित एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर को फोन करके 3 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने रकम न मिलने पर गोलियों से भून डालने की धमकी भी दी है। बदमाशों के फोन आने के बाद से डॉक्टर का पूरा परिवार डरा हुआ है। डॉक्टर ने मंगलवार को पुलिस से इसकी शिकायत भी की। डॉक्टर की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कर और जिस नंबर से धमकी मिला है उस नंबर को ट्रेस कर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।
बदलापुर क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव के निवासी डॉक्टर सचिन कुमार मिश्रा का घनश्यामपुर रोड पर एक नर्सिंग होम है। 20 जून की शाम किसी ने डॉक्टर को फोन करके कहा कि 3 लाख रुपये की तुरंत व्यवस्था करके हमे दे दो नहीं तो फत्तूपुर निवासी डॉक्टर फौजदार प्रजापति की तरह तुम भी गोली से भून दिए जाओगे।
बदमाशों ने अगले दिन फिर से कॉल करके रंगदारी मांगी जिससे भयभीत होकर डॉक्टर सचिन कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके खोजबीन शुरु कर दी।
Copyright © 2021 News World Digital. All Right Reserved. Developed by Raj Tech.