अमरोहा (उत्तर प्रदेश). जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के पथवारी मझरा आजमपुर में दहेज प्रथा का एक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां की एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. उनके द्वारा उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की जा रही थी. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि विवाहिता रेशमा खातून की शादी 18 अप्रैल को रजबपुर थाना क्षेत्र के कालाखेड़ा निवासी वसीम के साथ हुई थी. ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे. पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते थे. एक दिन ससुराल वालों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद से विवाहिता अपने मायके जाकर रहने लगी. फिर ससुराल वाले उसके मायके आए और पीड़िता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की.
इंस्पेक्टर शरद मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति वसीम, ससुर मुकीम, सास रुखसाना, जेठ नईम, देवर नसीम, ननद कुमारी शबाना और नंदोई मुनासिब के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.