नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है. सात लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस काफी लंबे समय काला जठेड़ी की तलाश कर रही थी. बार-बार पुलिस को चकमा देकर बचने वाले काला जठेड़ी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक जाल बिछाया, जिसमें वह फंस गया.
मुखबिरों के जरिए दिल्ली पुलिस ने जेल तक पहुंचाया मोबाइल
पुलिस की स्पेशल सेल ने अपने मुखबिरों के जरिए जेल तक एक मोबाइल पहुंचवाया, जो काला जठेड़ी की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए ऑपरेशन का एक हिस्सा था. दरअसल, 600 शार्प शूटर्स की फौज वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है. बिश्नोई को मकोका के तहत गिरफ्तार कर स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने अपनी रिमांड पर लिया था. तब बिश्नोई से काला जठेड़ी को लेकर सख्ती से पूछताछ की गई लेकिन उसने अपना मुंह नहीं खोला, जिसके बाद स्पेशल सेल ने एक ट्रिक अपनाई. बिश्नोई की 20 दिन की कस्टडी खत्म होते ही वो जब वापस तिहाड़ जेल में शिफ्ट हुआ तो स्पेशल सेल ने अपने मुखबिरों के जरिए लारेंस बिश्नोई के पास जेल में एक मोबाइल पहुंचवाया.
सिर्फ एक कॉल और फंस गया काला जठेड़ी
लारेंस बिश्नोई के पास जैसे ही जेल में मोबाइल पहुंचा. उसने जेल के बाहर अपने गैंग मेंबर्स को फोन करना शुरू कर दिया. तभी बिश्नोई ने काला गैंग के बेहद करीबियों के जरिए काला जठेड़ी से भी बात की. इसके बाद स्पेशल सेल ने करीब एक महीने तक बिश्नोई के फोन कॉल्स पर नजर रखी और फिर जब तीन बार काला स्पेशल सेल के कब्जे में आते-आते रह गया. इसके बाद से ही लगातार स्पेशल सेल ने बिश्नोई के मोबाइल फोन पर नजर बनाए रखी थी, जैसे ही बिश्नोई ने जेल के अंदर से फिर से काला से बात की. वैसे ही पुलिस ने कॉल ट्रैस कर सहारनपुर के अमानत ढाबे से काला और रिवाल्वर रानी उर्फ लेडी डॉन अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया.