नई दिल्ली. प्रेम प्रसंग के चलते द्वारिका उपनगर के अमराही गांव में एक दंपती को बृहस्पतिवार की रात गोली मारने की घटना सामने आई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा पति को मृत घोषित कर दिया गया और पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस जांच में पता चला है कि दंपती कुछ महीने पहले ही अपने घर से भागकर प्रेम विवाह के बंधन में बंधे थे. इस शादी के चलते परिवार वाले नाखुश थे. वहीं, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक की शिनाख्त गोपालपुर गांव सोनीपत हरियाणा निवासी विनय दहिया (23) और उसकी पत्नी की पहचान किरण दहिया (19) के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के अमराही गांव में किराए पर रहते थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि रात करीब नौ बजे छह-सात लोग उसके घर में घुसे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिससे विनय को चार गोली और उसकी पत्नी किरण को 5 गोली लगी. इस घटना में विनय की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी और छानबीन शुरू कर दी है.