वाराणसी: साउथ दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां बीती रात 3 बजे के करीब दो गुटों में फायरिंग हुई. जहां गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है.
बता दें कि साउथ दिल्ली के पॉश इलाके के हौज खास (Hauz Khas) थाना स्थित गौतम नगर में रात तीन बजे दो गुटों में फायरिंग हुई. जहां ताबड़तोड़ फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बीती रात 3 बजे 28 साल का शिवम पांडे अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे खड़ा था. तभी तीन अज्ञात हमलावर आए और शिवम पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. वहीं गोली लगने से शिवम की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार शिवम पांडे पर पहले से हत्या का केस चल रहा है और वो साल 2016 से साल 2021 तक तिहाड़ जेल में बंद था, कोरोना के दौरान उसे बेल मिली थी जिसके बाद से वो बाहर था. सूत्रों के मुताबिक जेल से बाहर आने के बाद शिवम फिर से अपराध से जुड़ने लगा था.
सीसीटीवी फुटेज से तलाश जारी
आशंका जताई जा रही है की गैंगवार (Gangwar) की वजह से और शिवम पर हत्या के केस के चलते उस पर हमला किया गया. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरे से सुराग ढूंढने में लग गई है.