वाराणसी (उत्तर प्रदेश): लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर गांव में दोहरे हत्याकांड से लोगों में कोहराम का माहौल व्याप्त हो गया है. बच्चे को खाना खिलाने को लेकर के हुए विवाद में बड़े भाई और उसकी पत्नी द्वारा छोटे भाई और उसकी पत्नी को मारा-पीटा जिसके बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, निजाम और उसकी पत्नी ने छोटे भाई निसार और उसकी पत्नी खुशबू को किसी भारी सामान से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद दोनों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस पूरे मामले को लेकर के मृतका खुशबू की मां मदीना बेगम का कहा, “हमें मुंबई से खबर मिली घटना की तो हम लोग भागे चले आये. घटना के बारे में हमें कुछ नहीं पता क्यों ऐसा हुआ.”
आपको बता दे कि इस मामले पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि पुलिस को काफी देर बाद लोगों ने सूचना दी है और अभी तक जो जानकारी सामने आई है जिससे पता चलता है कि यह पारिवारिक विवाद है. आज सुबह जो तीसरे भाई थे उनके बच्चे को खाना देने को लेकर निसार और उनकी पत्नी खुशबू का बड़े भाई निजाम और उनकी पत्नी से कोई विवाद हुआ जिसके बाद बड़े भाई और उनकी पत्नी के द्वारा हथौड़े से छोटे भाई निसार और उनकी पत्नी खुशबू पर प्रहार कर दिया गया, जिसके बाद तीसरे भाई ने गंभीर हालत में इन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया है. मामले में पुलिस को हथौड़ा बरामद हो गया है. जैसा कि मृतक की माँ ने बताया उसके आधार पर प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि बड़े भाई और उसकी पत्नी ने ही छोटे भाई उसकी पत्नी की हत्या की है. हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.