होशियारपुर (पंजाब). कभी-कभी हमारे आसपास कुछ ऐसा हो जाता है जिस पर भरोसा करना बेहद मुश्किल हो जाता है। पंजाब के होशियारपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। शहर में एक सगे भाई ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर अपनी बहन की हत्या कर दी।
दरअसल, बीते 22 अप्रैल को शहर के सिकरी में 9 गोलियां मारकर मनप्रीत कौर नाम की एक युवती को हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद से ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
इस मामले में मृतका मनप्रीत के छोटे भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और उसके दोस्त इकबाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए बंदूक और तीन गाड़ियों को भी बरामद कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, मृतका मनप्रीत ने परिवार के विरुद्ध जाकर होशियारपुर के खडियाला गांव के रहने वाले पवनदीप सिंह से शादी कर ली थी। इसे लेकर परिवार वालों से मनप्रीत के चल रहे अनबन के उसका तलाक का केस चल रहा था। मनप्रीत अपने मायके जाना चाहती थी जो उसके भाई को मंजूर नहीं था। इस बीच बदनामी और बहन की हिस्से की जमीन को लेकर हैप्पी ने हत्या की साजिश रची थी।