कानपुर (उत्तर प्रदेश): यूपी के कानपुर में कोरोना की दूसरी लहर में बीते 26 मई को ही एक महिला ने अपना पति खो दिया. इस विधवा के आंख के आंसु सुखे भी नहीं थे कि इसके साथ एक घिनौनी हरकत कर दी गई. जी हां, पति के मरने के गम से महिला बाहर तक नहीं आ सकी थी कि उसके सगे देवर ने ही उसके दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत कर दी.
आपको बता दें कि पहले तो पीड़िता के साथ देवर ने दुष्कर्म किया और जब वह पुलिस से शिकायत कर घर लौटी तो देवर ने अपनी बहनों के साथ मिलकर उसकी सरेआम पिटाई कर दी. पीड़िता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
पीड़िता का एक आठ साल का बेटा भी है. आरोप है कि देवर और उसकी बहनों ने पीड़िता के साथ ही उसके बच्चे की भी पिटाई की. इस मामले में स्थानीय कल्याणपुर पुलिस का रोल भी काफी शर्मनाक रहा है. पीड़िता जब अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस की ओर से रिपोर्ट लिखने के बजाय उस पर समझौते करने का दबाव डाला गया.
आखिरकार ये मामला जब डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी के सामने पहुंचा तो उन्होंने तुरंत दुष्कर्म के मामले में मामला दर्ज करने का आदेश दिया. लेकिन जब तक महिला की शिकायत लिखी जाती, उससे पहले ही उसके देवर और ननद ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में आरोपी देवर और उसकी बहनों के खिलाफ दुष्कर्म के साथ-साथ मारपीट का भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़िता का कहना है कि मेरे पति की कोरोना से मौत हो गई थी, उसके बाद मेरे देवर ने मेरा दुष्कर्म कर डाला, जब मैंने एफआईआर लिखाने की बात की तो बोला शादी करेगा. लेकिन इसके कुछ दिन बाद घर से निकालने लगा तो मैंने थाने में शिकायत की तो उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. अब कमिश्नर साहब को एप्लिकेशन दी तो एफआईआर लिखने का आदेश दिया, जब हम घर पहुंचे तो घर के बाहर ही देवर और ननद मिलकर मारने लगे.
वहीं, डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने कहा कि एक महिला ने शिकायत की थी, उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसके साथ घरवालों ने मारपीट की. इस मामले में एफआईआर लिखी गई है. अब इस मामले की जांच करके आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.