बेंगलूरु: कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के बीच अब एक बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता के हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के शिवमोगा में 23 साल के एक युवक हर्षा की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से शिवमोगा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. यहां पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या
मालूम हों कि शिवमोगा के भारती कॉलोनी स्थित कामत पेट्रोल पंप के नजदीक 23 वर्षीय हर्षा की हत्या रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने कर दी थी. हालांकि, हर्षा की हत्या की वजह अभी साफ नहीं है.
इसके चलते शिवमोगा शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. शिवमोगा में इस समय धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है.
हत्या के बाद पत्थरबाजी और आगजनी
गौरतलब है कि हत्या की खबर के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. शिवमोगा में पत्थरबाजी और आगजनी जैसी घटनाएं हुईं. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेन्द्र (Home Minister Arga Gyanendra) ने मृतक के घरवालों से मुलाकात की और साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इस मामले में पुलिस द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.