संभल (उत्तर प्रदेश). जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. वहीं, प्रेमी के परिजनों ने लड़की के भाई पर दोनों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही एएसपी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंच गई.
बता दें कि मिलक मौलागढ़ गांव निवासी शिवम (25) का पड़ोस की लड़की ममता के साथ पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार को सुबह में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया. फिर मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी का शव दूसरे मकान की छत पर पड़ा मिला. उसके सीने में भी गोली लगी थी और तमंचा पास में पड़ा हुआ था. युवती के परिजनों का शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इसके बाद एएसपी आलोक जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. पता चला कि प्रेमी स्कूल में बागवानी का काम करता था और प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक ही बिरादरी के थे. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेमी के परिजनों ने युवती के भाई व परिजनों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस प्रेमिका के भाई व पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल, घटनास्थल को देखकर ऑनर किलिंग की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ऑनर किलिंग है या प्रेमी के द्वारा हत्या कर आत्महत्या की घटना है.