कौशांबी (उत्तर प्रदेश): यूपी के कौशांबी में एक जज को जान से मारने की कोशिश करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जज की ओर से इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.
यह मामला फतेहपुर के पॉस्को कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रिक जज (ADJ) मो. अहमद खान से जुड़ा है. उनका आरोप है कि गुरुवार की देर रात वह प्रयागराज से फतेहपुर की ओर जा रहे थे. इस बीच एक तेज रफ्तार इनोवा ने उनकी कार में टक्कर मार दी. हालांकि, इस हादसे में उनके गनर, ड्राइवर और उन्हें हल्की चोटें आई है.
ADJ खान का आरोप है कि ये महज एक हादसा नहीं था, बल्कि उनपर जानलेवा हमला किया गया है. उनका कहना है कि जब वह साल 2020 में बरेली में तैनात थे. तब उन्होंने एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. तभी उन्हें आरोपी द्वारा परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी.
इंस्पेक्टर कोखराज ज्ञान सिंह ने बताया कि मामले में इनोवा कार सवार मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद अली निवासी शाहजातपुर थाना कोखराज सहित तीनों लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनोवा कार भी थाने ले आई गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. अहमद खान पॉस्को कोर्ट फतेहपुर में तैनात है. देर रात 12 बजे के आसपास वे प्रयागराज से फतेहपुर की ओर कार से जा रहे थे. उस समय उनके साथ उनका गनर और ड्राइवर भी था. इस बीच कौशांबी के कोखराज थाना के चाकवन चौराहे के पास एक इनोवा कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद नशे में धुत इनोवा कार सवार तीन लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की.