बागपत (UP): बच्चों पर कोई मुसीबत आती है तो मां अपने बच्चो के लिए क्या कुछ नहीं करती. एक मां अपने बच्चों के लिए हमेशा ढाल बनकर खड़ी रहती हैं. लेकिन क्या हो जब एक मां अपनी ही बच्ची की जान की दुश्मन बन जाए. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना यूपी के बागपत जिले से सामने आई है जहां एक कलयुगी मां ने अपनी ही चार साल की बच्ची को मौत की नींद सुला दी. फिलहाल, आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह दर्दनाक घटना यूपी के बागपत जिले के बालौना थाने के बाखरपुर गांव की हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के घर में रोज किसी न किसी बात पर विवाद रहता था. ऐसे में माना जा रहा है कि मंगलवार की रात को महिला किसी बात पर नाराज होकर अपनी चार साल की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी. लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि महिला ने क्यूं अपनी ही मासूम बच्ची की जान ले ली. घटना के बारे में पता चलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
आरोपी मां गिरफ्तार
सूचना मिलते ही बालौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, आरोपी मां को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. फिलहाल, अभी तक मासूम बच्ची की हत्या का कारण नहीं पता चल सका है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है.