वाराणसी: एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. मामला जंसा थाना क्षेत्र के नैपुरा का है जहां बन्द पड़ी देरी पर एक व्यक्ति को बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत की नींद सुला दिया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
एसपी ग्रामीण अमित वर्मा का कहना है कि नैपुरा गांव में गांव से बाहर एक मकान की तरह है जहां गौ शाला चलती थी,वहां के मालिक ने जानकारी दी कि उनके यहां काम करने वाला एक व्यक्ति है जिसका नाम विकास यादव है उसकी किसी ने हत्या कर दी है. यह किसी धारदार हथियार से हमला कर किया गया है और किसी जानकार ने ही हत्या किया है क्योंकि यह जिस पोजिशन में था उस पोजिशन में किसी जानकार द्वारा ही हमला कर घटना को अंजाम दिया गया है. यह व्यक्ति चार पांच सालों से यहां इनके साथ था. मृतक के पास से भी पुलिस को कुछ खोखा बरामद हुआ है. इसलिए यह भी संभवना जताई जा रही है कि कहीं कोई आपराधिक इतिहास मृतक का भी तो नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.