लखनऊ. राजधानी के गाजीपुर इलाके से लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को 8 ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी ठग दुनिया की बेशकीमती धातु कैलिफोर्नियम का सौदा कर रहे थे. इनके पास से 340 ग्राम का काले रंग का चमकीला पत्थर मिला है, जिसे फिलहाल कैलिफोर्नियम माना जा रहा है.
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार ठग अभिषेक चक्रवर्ती (निवासी पश्चिम बंगाल) इस गैंग का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इसने सोशल मीडिया पर एंटीक चीजों को खरीदने और बेचने के लिए एक ग्रुप भी बना रखा था. वहीं, गिरफ्तार महेश कुमार और रवि इस धातु को लेकर आए थे.
बता दें कि इस धातु को खरीदने के लिए बस्ती निवासी हरीश चौधरी, रमेश तिवारी और श्यामसुंदर आए थे, जिसकी रकम 10 लाख रुपये तय की गई थी. फिलहाल, सभी की गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद काले पत्थर को IIT कानपुर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर सच में वह धातु है या ठगी करने के लिए कोई नकली पत्थर.