वाराणसी: कोरोना महामारी अब भी देश से पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. यह हर 4 महीने में एक नए वेरिएंट के रूप में आ जाता है. इसी मामले में संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने सभी देशों को एक बार फिर से चेताया है. गुटेरेस ने कहा, अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है. दुनियाभर में अब भी रोजाना 15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. नए वेरिएंट की वजह से पूरे यूरोप में एक नई लहर फैल रही है. वहीं एशिया भी इससे अछूता नहीं है.
तेजी से बढ़ रहा कोरोना
आपको बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शुक्रवार को हुए ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्युनाइजेशन (GAVI) की एक समिट में गुटेरेस ने ये बातें कहीं. गुटेरेस ने दुनियाभर की सरकारों और फार्मा कंपनियों से हर जगह वैक्सीन पहुंचाने की अपील की. साथ ही कहा कि कई देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा मौतें देखी जा रही हैं.
विश्व की एक तिहाई आबादी अब भी टीकों से वंचित
वहीं गुटेरेस ने कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट इस बात की याद दिलाता है कि कोविड-19 कितनी तेजी से रूप बदलता है और तेज टीकाकरण अभियान के अभाव में यह कितनी तेजी से फैल सकता है. उन्होंने कहा कि वहीं विश्व की एक तिहाई आबादी अब भी टीकों से वंचित है और यह हमारी असमान दुनिया (Unequal World) का क्रूर सच है. जिस कारण ज्यादा मौतें हो रही हैं और यह इंसान के आर्थिक दुखों में वृद्धि का बड़ा कारण भी है.
नया वेरिएंट का आना तय
गुटेरेस ने कहा-ओमिक्रॉन वेरिएंट से हमें पता चलता है कि वायरस बहुत तेजी से म्यूटेट कर सकता है और फैल सकता है. उन्होंने कहा कि अगला वेरिएंट आना तय है लेकिन यह कब आएगा इसको लेकर सवाल होना चाहिए. दुनियाभर में वैक्सीन की असमानता की वजह से नए वेरिएंट तेजी से बन रहे हैं. नए वेरिएंट की वजह से और भी मौतें हो रही हैं.
XE वेरिएंट ने दी दस्तक
मालूम हों कि कोरोना का नया XE वेरिएंट सबसे पहले UK में 19 जनवरी को पाया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ये वेरिएंट BA.2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक है. नए XE वेरिएंट को 2 ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट – BA.1 और BA.2 का हाइब्रिड स्ट्रेन कहा जाता है. WHO ने XE वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है. ये वेरिएंट फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में भी पाया गया है.
49 करोड़ से ज्यादा नए मामले
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना के अब तक 49 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, 61 लाख से अधिक मौतें भी हुई हैं. वहीं देखें तो सबसे अधिक नए साप्ताहिक केस दक्षिण कोरिया में (20.58 लाख), जर्मनी (13.71 लाख) फ्रांस (9.59 लाख), वियतनाम (7.96 लाख) और इटली (4.86 लाख) में मिले हैं. दुनियाभर में सबसे अधिक साप्ताहिक मौतें अमेरिका में (4,435), रूस (2,357), दक्षिण कोरिया (2,336), जर्मनी (1,592) और ब्राजील (1,436) में हुई हैं.