वाराणसी: देश में इन दिनों कोरोना बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं भारत के साप्ताहिक रिपोर्ट की बात करें तो कोविड मामलों में 35% की वृद्धि हुई है. जनवरी के बाद से लगातार कोविड मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं अब भी कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी कम है.
35 फीसदी बढ़े कोरोना केस
कोरोना के ज्यादा केस नई दिल्ली में देखने को मिल रहा है. पिछले सात दिनों में कोरोना मामलों की संख्या में 35% का उछाल आया है. अभी तक कोरोना मामलों में बढ़ोतरी तीन राज्य (दिल्ली, हरियाणा और यूपी) तक ही सीमित है. लेकिन इन बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
500 प्रतिशत तक बढ़ा कोरोना
‘लोकलसर्किल्स’ के द्वारा किए गए हालिया सर्वे के मुताबिक, ‘कोविड नेटवर्क प्रिवलेंस’ पिछले 15 दिन में 500 प्रतिशत तक बढ़ा है. यानी दिल्ली-एनसीआर में अपने करीबी सोशल नेटवर्क में किसी को कोविड होने की सूचना देने वाले लोगों की संख्या में पिछले 15 दिनों में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने बताया कि सर्वे में दिल्ली और एनसीआर के सभी जिलों के 11,743 लोगों से पूछताछ की गयी.
दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
वहीं दिल्ली में रविवार को 517 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1518 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 261 कोरोना संक्रमित लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,183 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,985 लोग डिस्चार्ज हुए और 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई.