गाजीपुरः महीनों बाद जिले में पहला कोरोना संक्रमित (corona infected) पाया गया है. मालूम हो कि पिछले लंबे समय से जिले में पॉजिटिव केस का आंकड़ा शून्य चल रहा था. स्वास्थ्य महकमे द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक शहर के एक मोहल्ले के रहने वाले 27 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
वर्तमान में यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में है और 10 दिन पहले दिल्ली से वापस आया बताया जा रहा है. जिसकी वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1040 टेस्ट सैंपल लिए गए थे जिनमें से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. मालूम हो कि तीसरी लहर में जिले में कुल 12 संक्रमितों के मौत का आंकड़ा सरकारी अभिलेखों में दर्ज है. फिलहाल कोरोना संक्रमित मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है.
जिला प्रशासन (district administration) सतर्क हो चुका है. मालूम हो कि बीते दिनों कोरोना की चौथी संभावित लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी की गई थी और अपनी तैयारियों का जायजा भी लिया गया था.