वाराणसी: देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ते दिख रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को देश में 58,097 मामले सामने आए है. वहीं, अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के भी लगभग 2135 मामले सामने आ चुके है. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है.
विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन के संक्रमण में हल्के लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं. ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर मरीजों में सांस से जुड़ी दिक्कतें नहीं देखने को मिल रही है. अब किसी व्यक्ति के COVID के संपर्क में आने और उसमें संक्रमण फैलने में लगने वाला वक्त कम हो गया है, लक्षणों के दिखने और संक्रमण फैलने में भी पहले की तुलना में कम समय लग रहा है. वहीं, कई लोगों को रिकवर होने में भी कम समय लग रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कई लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई है.
डॉ. अरवाडी के मुताबिक सीडीसी के डेटा से पता चलता है कि 7 दिनों के बाद इस वायरस के फैलने का कोई खतरा नहीं है. वे 5 से 7 दिन इस पर भी निर्भर करते है कि वे लोग वैक्सीनेट हैं या उनकी स्थिति कैसी है, लेकिन वायरस फैलने का खतरा बहुत कम हो जाता है. बिना लक्षणों वाले लोगों के लिए सीडीसी गाइडलाइन में कहा गया है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कम से कम 2 दिन पहले उन्हें अधिक संक्रामक माना जाता है.
View this post on Instagram