गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश). कोरोना संकट से लोग ठीक से ऊबर नहीं पा रहे थे कि इस बीच ब्लैक और व्हाईट फंगस ने आकर सभी की मुश्किलें बढ़ा दी. लेकिन अब येलो फंगस ने भी एंट्री मार ली है. गाजियाबाद में एक ऐसा केस सामने आया, जिसमें ब्लैक, व्हाईट और येलो फंगस के लक्षण पाए गए. शुक्रवार को उस मरीज की मौत हो गई.
गाजियाबाद के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि मरीज गाजियाबाद के संजय नगर इलाके का रहने वाला था, जो तीनों फंगस से संक्रमित था. इसके बारे में बीती 23 तारीख को पता चला था, उसकी रोजाना सर्जरी की जा रही थी औक आवश्यक दवाई भी चलाई जा रही थी, इसके बावजूद उसकी मौत हो गई.
बता दें कि डॉ. बीपी त्यागी ने ही पहली बार दावा किया था कि ब्लैक और व्हाइट के अलावा अब येलो फंगस भी आ गया है. डॉ. त्यागी का कहना है कि येलो फंगस काफी खतरनाक होता है और टॉक्सिमिया पैदा करता है. वहीं, मरीज की भी मौत हार्टअटैक और टॉक्सिमिया से ही हुई है.