वाराणसी : देश में कोरोना से जंग के खिलाफ आज नया रिकॉर्ड बना है. आज से वैक्सीनेशन के रफ्तार को और तेज कर दिया गया है. सरकारी आंकड़ों को देखा जाए तो आज के दिन कोरोना वैक्सीन की करीबन 70 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई है.
केंद्र सरकार के आदेशनुसार, आज से देश के हर नागरिकों को फ्री में टीका दिया जाएगा. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की थी. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से भारत में टीकाकरण के रफ्तार को बहुत तेज कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन उत्पादन में से 75 प्रतिशत खुद करने का फैसला किया, जबकि 25 प्रतिशत प्राइवेट अस्पताल खरीद सकती है.
इससे पहले राज्यों को टीका खरीदने के लिए कहा गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार टीकों को खुद खरीद के राज्य सरकार को देगी. आज वैक्सीनेशन की रफ्तार शाम 5 बजे तक करीबन 70 लाख तक पहुंच गया.
शुरुआती वैक्सीनेशन मेडिकल स्टाफ, डिफेंस, कोरोना वॉरियर्स, को लगाई गई. उसके बाद बुजुर्गों का नंबर आया और फिर 45 के ऊपर वाले लोग इस लिस्ट में शामिल हुए. इसके बाद जब कोरोना की दूसरी लहर आई, तब 18 से 45 वालों का वैक्सीनेशन राज्य सरकार द्वारा किया गया, अब आज से केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है.