चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 5 जुलाई कर दिया है. हालांकि, इस फैसले के साथ राज्य सरकार कुछ रियायतें भी देने की घोषणा की है. इसके साथ ही अब राज्य के चार जिलों चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टु और तिरुवल्लुवर में प्राइवेट कंपनियां 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम कर सकेंगी. वहीं, शॉपिंग कॉमप्लेक्स और मॉल्स 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.
धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत
राज्य सरकार द्वारा धार्मिक स्थानों को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि, किसी भी तरह के त्योहारों को खुले माहौल में मनाने की इजाजत नहीं दी गई है. राज्य सरकार ने अपने एक बयान में कहा कि “चर्च, मंदिर और मस्जिद खोले जा सकते हैं लेकिन किसी त्यौहार की अनुमति नहीं है.”
कोरोना की स्थिति
तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 6,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.49 लाख हो गई. जबकि 155 और मरीजों की मौत होने से ये आंकड़ा 31,901 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9,046 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ राज्य में अब तक कुल 23,67,831 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं, तमिलनाडु में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 49,845 पर पहुंच गई है.
राजधानी चेन्नई में अज 372 नए मामले सामने आए. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रहमण्यम ने कहा कि एक 32 वर्षीय नर्स में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक माने जाने वाले नए डेल्टा प्लस स्वरूप की पुष्टि हुई है. तमिलनाडु में कोरोना के नए स्वरूप का यह पहला मामला है. हालांकि, नर्स संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुकी है.