दिल्ली: पूरे देश में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘XE’ के खतरे के बीच दिल्ली (Delhi) में हाल में कोरोना से संक्रमित पाए गए लोगों के करीब 300 नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा गया है. इस बात की जानकारी सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने दी.
300 नमूनों की जांच
बताया जा रहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग यह पता लगाने के लिए किया जा रहा है कि क्या ‘XE’ जैसा कोई नया वेरिएंट शहर में फैला है या नहीं. सूत्रों के अनुसार दिल्ली (Delhi) में कुछ दिनों पहले कोविड-19 से 300 लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं 300 नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इन नमूनों की सीक्वेंसिंग में 7 से 10 दिन लगेंगे.
सबसे ज्यादा केस आए
दिल्ली में शुक्रवार का सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही अब संक्रमण दर बढ़कर 3.95 फीसदी पहुंच गई है. संक्रमण की यह दर 3 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में अब फिर से सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है जो कि 7 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है.
वहीं दिल्ली सरकार बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज जल्द फ्री में उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है. 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज रविवार को प्राइवेट सेंटर्स पर देनी शुरू की गई थी, जिन लोगों को दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं वे बूस्टर डोज ले सकते हैं.