वाराणसीः देश में कोरोना की लहर एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रही है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो बुधवार को 42,625 नए संक्रमित मामले सामने आए है. वहीं. इस बीमारी से 562 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, स्वस्थ्य हुए मरीजों की बात की जाए तो 36,668 कोविड मरीज ठीक इस बीमारी से ठीक हुए है.
Copyright © 2021 News World Digital. All Right Reserved. Developed by Raj Tech.