वाराणसी: देश में कोरोना की लहर एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रही है. सोमवार को 35,499 नए संक्रमित मामले सामने आए है. वहीं, इस बीमारी से 447 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. बीते 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए मरीजों की बात की जाए तो 39,686 कोविड मरीज इस बीमारी से ठीक हुए है.
अगर कुल आंकड़ों की बात की जाए तो 35,499 नए संक्रमित मामलों के साथ अब तक कुल 3,19,69,954 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 447 मौतों के साथ अब तक 4,28,309 मौत दर्ज की चुकी है. इसके साथ ही 39,686 स्वस्थ्य हुए मरीजों के साथ अब तक कुल 3,11,39,457 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/8KFR0Kd1Dd pic.twitter.com/I4Nw5YmcM2
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 9, 2021