वाराणसी: देश में कोरोना की लहर गुरुवार को फिर से तेज होती दिखी. गुरुवार को कोरोना के 36,401 नए मामले देखने को मिले. इसके साथ ही 530 मौत भी दर्ज की गई है. वहीं, बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 39,157 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
अगर कुल आंकड़ों की बात की जाए तो 36,401 नए संक्रमित मामलों के साथ अब तक कुल 3,23,22,258 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 530 मौतों के साथ अब तक 4,33,049 मौत दर्ज की चुकी है. इसके साथ ही 37,169 स्वस्थ्य हुए मरीजों के साथ अब तक कुल 3,15,25,080 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/Qvv3RMOVUA pic.twitter.com/ohhCoIrBJJ
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 19, 2021