वाराणसी. कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है, लेकिन लोग इस उत्साह में सामाजिक दूरी भूल जा रहे हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण के लिए ग्रामीणों और शहरों में अलग-अलग केंद्र बनाए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. लेकिन इस बीच दो-तीन दिनों से लोगों को सर्वर संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसी बीच जिला महिला अस्पताल पर टीका लगवाने के लिए इतनी भीड़ इकट्ठी हुई कि लोग सामाजिक दूरी ही भूल गए. पहले से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद भी लोगों को टोकन के लिए नोकझोंक करनी पड़ी. केंद्रों पर मंद गति से चल रहे सर्वर के कारण काउंटर पर बैठे कर्मचारियों से भी लोगों ने नोकझोंक हुई.
ऑनलाइन पंजीकरण कर केंद्र पर पहुंचे लोग
अगले सप्ताह के लिए आज से पंजीकरण के प्रक्रिया शुरू है. ऐसे में लोग 14 से 17 जून तक के टीकाकरण के लिए आज सुबह 10 बजे से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए निर्धारित स्लॉट पर बुकिंग करा सकते हैं.
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिन लोगों को 14 से 17 जून के बीच कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है, उन्हें भी पोर्टल पर जाकर पुन: ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. लोग शेड्यूल के अनुसार ही पास के टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.