भारत में इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26% कोरोना के केस बढ़े हैं. जिससे यहां के हालत और खराब होते जा रहे हैं. यहं मंगलवार को कोरोना के 632 नए केस सामने आए. इससे पहले सोमवार को 501 केस सामने आए थे. हालांकि, मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट में कमी देखने को मिली है. यह 4.42% रहा. सोमवार को यह करीब 7% था. उधर, यूपी में भी मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां पिछले 24 घंटे में 163 नए केस सामने आए हैं. एक्टिव केस भी बढ़कर 798 हो गए हैं. उधर, बढ़ते हुए केसों को देखते हुए केंद्र ने चार राज्यों को एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी में कोरोना की क्या है स्थिति?
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 632 नए केस सामने आए हैं. जिससे यहां एक्टिव केस बढ़कर 1,274 हो गए हैं. हालांकि, मंगलवार को 414 लोग ठीक भी हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट 4.42% हो गया है.
वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 163 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां एक्टिव केस बढ़कर 798 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 55 लोग ठीक हुए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत में मास्क एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में भी मंगलवार को कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 137 नए केस सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को 59 केस सामने आए थे. महाराष्ट्र में पिछले 1 हफ्ते में 693 नए केस मिले हैं. इतना ही नहीं यहां पॉजिटिविटी रेट 0.4% हो गया है.
5 राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी
वहीं केंद्र सरकार ने बढ़ते हुए केसों को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को एडवाइजरी जारी की है. केंद्र ने इन राज्यों से कोरोना पर कड़ी निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली समेत सभी 5 राज्यों को फाइव फोल्ड रणनीति अपनाने के लिए कहा है. इसमें टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य करने के लिए कहा गया है.