वाराणसीः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण बढ़ता दिख रहा है. राज्य में रविवार को कोविड-19 संक्रमण (covid-19 infection) के कुल 135 नए मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 31 संक्रमितों ने इस वायरस को मात दी है. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एनसीआर जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर के जिलों (गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) और लखनऊ जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए. इन जिलों में टीकाकरण से छूटे लोगों की पहचान कर टीकाकरण किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी सोमवार को टीम 9 के साथ प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.
In view of an increase in Covid cases, wearing face masks in public places is mandatory in Gautam Budh Nagar, Ghaziabad, Hapur, Meerut, Bulandshahr, Baghpat and Lucknow: Uttar Pradesh Govt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 18, 2022
यूपी में पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिसके बाद राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 19 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है.
इसके साथ ही नोएडा में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 237 हो गई है. वहीं, राज्य में रविवार को 135 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है. जबकि 31 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 106 मरीज मिले.