नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने कोरोना के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संबंधित सभी टेस्ट अब कम रेट में किए जाएंगे, इसको लेकर लैब और अस्पतालों को भी निर्देश दे दिया गया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि जिस RT-PCR टेस्ट के लिए 800 रुपया देना पड़ता था, अब उसी के लिए 500 रुपया चुकाना होगा और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए अब 300 रुपया ही देना होग. वहीं, अगर आप अस्पताल जाकर टेस्ट नहीं करवा पा रहे हैं तो आप घर पर ही अपना टेस्ट करा सकते हैं. पहले घर पर टेस्ट कराने की राशि 1200 होती थी जो कि अब मात्र 700 रुपया में संभव है. केजरीवाल सरकार ने सभी लैब और अस्पतालों को 24 घंटे के अंदर नए रेट डिस्प्ले करने का आदेश दिया है.
इस फैसले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम आदमी को काफी मदद मिलेगी.
Delhi govt drastically reduces corona test rates. This will help the common man. pic.twitter.com/00BJxGddjW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2021