(राजस्थान). कोरोना का कहर खत्म होने का नाम ही ले रहा है. लेकिन फिर भी लोग इसे हल्के में ले रहे है. जहां एक ओर सरकार की ओर से किसी समारोह में सीमित लोगों को ही बुलाने का फरमान जारी किया गया है. इसके विपरीत लोग मनमाने तरीके से गाइडलाइन को ताक पर रखकर लोगों को अपने यहां कार्यक्रम में बुलाने से नहीं चूक रहे हैं.
कुछ ऐसा ही राजस्थान के झुंझुनू के गांव स्यालू कला में देखने को मिला. जहां तीन अलग-अलग शादियों में शामिल हुए 150 लोगों की जांच की गई तो उनमें से 95 लोगो कोरोना संक्रमित पाए गए. इतना ही नहीं शादी के दौरान दुल्हन के पिता की मौत भी हो गई, जिसके बाद से ही आसपास के लोगों में डर का माहौल है.
गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र शेखावत का कहना है कि बीते 25 अप्रैल को गांव में तीन शादियां थी. इस दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई. पहले गांव के लोग कोरोना को लेकर मजाक समझते थे और खुलेआम घूमते थे. लेकिन जब से गांव में 95 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. तब ग्रामीणों में भय बना हुआ है.
ग्रामीण वीरेद्र सिंह का कहना है कि गांव में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से ही अधिकारी भी यहां आना मुनासिब नहीं समझ रहे. लोग तो गांव का नाम सुनते ही अपना रास्ता बदल दे रहे हैं.
दरअसल, राजस्थान सरकार ने शादियों में सिर्फ 11 लोगों को शामिल होने के लिए छूट दी है. नियम तोड़ने पर 1 लाख रुपये के जुर्माना का प्रावधान भी है. बावजूद इसके लोग नियमों को ताक पर रखकर गाइडलाइन का खूब उलंघन कर रहे हैं. यही कारण है कि राजस्थान के ज्यादातर गांवों में स्थिति खराब हो रही है. ऐसे में प्रशासन की भी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द कोरोना की इस चेन को तोड़ा जाए.