वाराणसी. कोरोना की दूसरी ने भी पूरे देश में अपना कहर बरपाया है. इस संकट में लोगों की ढाल बने कई डॉक्टरों ने भी अपनी जान गंवा दी है. आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक कुल 420 डॉक्टरों की मौत हुई है. Indian Medical Association की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा दिल्ली (100) के डॉक्टरों की हुई है.
इसके अलावा बिहार में यह आंकड़ा 96, यूपी में 41, गुजरात में 31, आंध्र प्रदेश में 26, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में 13, असम में 3, गोवा में 2 व हरियाणा में 2 है. वहीं, सबसे कम पंजाब और पुडुचेरी में एक-एक डॉक्टरों की मौत दर्ज की गई है.
420 doctors including 100 in Delhi have lost their lives due to COVID19 in the second wave of the infection: Indian Medical Association (IMA)
— ANI (@ANI) May 22, 2021
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके डॉक्टरों की भी मौत
IMA का कहना है कि दिल्ली में कई ऐसे डॉक्टरों की मौत हुआ है, जो वैक्सीन की पहली या दोनों डोज लगवा चुके थे. हालांकि, अभी तक उनकी संख्या कंफर्म नहीं हो पाई है. इस संकट में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक जान हथेली पर रखकर ड्यूटी कर रहे हैं.
पहली लहर में 747 डॉक्टरों ने गंवाई थी जान
कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान कुल 747 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई थी. IMA के मुताबिक, पहली लहर में तमिलनाडु से सबसे अधिक 91, महाराष्ट्र से 81, पश्चिम बंगाल में 71, आंध्र प्रदेश से 70, गुजरात में 62 और मध्यप्रदेश में 22 डॉक्टरों की जान गई थी.