वाराणसीः देश में कोरोना की लहर एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रही है. लगातार 5वें दिन 40 हजार के पार कोरोना का केस पहुंचा है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 41,831 नए संक्रमित मामले सामने आए है. वहीं. इस बीमारी से 541 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, स्वस्थ्य हुए मरीजों की बात की जाए तो 39,258 कोविड मरीज ठीक इस बीमारी से ठीक हुए है.
अगर कुल आंकड़ों की बात की जाए तो 41,831 नए संक्रमित मामलों के साथ अब तक कुल 3,16,55,824 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 541 मौतों के साथ अब तक 4,24,351 मौत दर्ज की चुकी है. इसके साथ ही 39,258 स्वस्थ्य हुए मरीजों के साथ अब तक कुल 3,08,20,521 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
#HealthForAll#Unite2FightCorona
➡️ Centre reviews #COVID19 Situation in 10 States showing an upsurge in COVID Cases and Positivity.https://t.co/5wbpvZ8ALM pic.twitter.com/yg6B3yjgv6
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 31, 2021