भोपाल (मध्य प्रदेश). कोरोना महामारी से खराब देश की हालत अब धीरे-धीरे सुधर रही है. वैक्सीन को लेकर पूरे देश में चल रही घमासान के बीच मध्य प्रदेश में बीते दिन यानी कि बुधवार 23 जून को 11 लाख 33 हजार 189 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.
बता दें कि 23 जून से पहले 21 जून को भी वैक्सीन लगाने का आदेश दिया गया था, जिसमें 16 लाख 95 हजार लोगों ने टीकाकरण कराया था. जिसके कारण कम वैक्सीन लगवाए जाने पर सरकार को घेराव में लिया गया था. लेकिन 23 जून बुधवार को फिर से 11 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाकर सरकार ने विपक्ष पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दिया.
कोविड ऐप के मुताबिक, 11 लाख से ज्यादा लोग ने वैक्सीन लगाया, जिसमें मध्यप्रदेश पहले नंबर पर आ गया. उसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा है, जहां 7,70,907 लोगों ने वैक्सीन लगवाई और इसके बाद इस सूची में महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक है.
जहां एक तरफ मध्यप्रदेश में 23 जून को 11 लाख लोगों ने टीकाकरण कर रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं, 21 जून को सिर्फ 10 घंटे के भीतर ही 16 लाख 95 हजार लोगों ने टीकाकरण कर पूरे देश में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है. जबकि भूटान, बहरीन, मॉरीशस की आबादी की तुलना में मध्य प्रदेश का आंकड़ा से ज्यादा रहा है.