वाराणसी. क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आपने किसी कंपनी का शेयर रखा हो और उस कंपनी के शेयर आपको दोगुना रिटर्न दिया हो. अगर ऐसा नहीं हुआ है तो हम आपको बताने वाले हैं, एक कंपनी के बारे में जिसके शेयर ने एक हफ्ते में दोगुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
जी हां, रियल एस्टेट कंपनी प्रोजोन इंटु प्रॉपर्टीज (Prozone Intu Properties) के शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों का पैसा महज 7 कारोबारी सत्रों में डबल हो गया है. जबकि एक महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 150 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
दरअसल, इस कंपनी के शेयर का भाव 26 मई को एनएसई (NSE) पर 20.70 रुपये का था, जो एक हफ्ते के बाद 4 जून को बढ़कर 42.15 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 7 ट्रेडिंग सेंशन में शेयर का भाव दोगुना हो गया है. वहीं, एक महीने पहले 6 मई को यह शेयर एनएसई (NSE) पर 16.80 रुपये का था.
वैसे तो यह पैनी स्टॉक (Penny Stock) है. लेकिन देश के दो दिग्गज निवेशक इस शेयर में बड़े पैमाने पर निवेश किए हुए हैं. इसमें शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की 2.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उन्होंने मार्च तिमाही के दौरान ही इस कंपनी को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है.
वहीं, एक और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पास इस कंपनी के 1.26 फीसद शेयर हैं. इन दोनों निवेशकों को दशकों का अनुभव है. ये दोनों बाजार की नब्ज को समझते हैं. किसी भी कंपनी में निवेश से पहले उसके कारोबार को खंगालते हैं. ताकि कंपनी में दांव लगाया जाए या नहीं. इनके पोर्टफोलियो में शामिल लगभग सभी शेयर बेहतर रिटर्न वाले हैं.
प्रोजोन इंटु प्रॉपर्टीज कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है, और इसके कुल ऐसेट्स 2000 करोड़ रुपये से अधिक के हैं. इसके शेयर में जोरदार तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 643 करोड़ रुपये हो गया है. इस शेयर में पिछले कई दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है.
यही नहीं, बीते शुक्रवार को अपर सर्किट के बाद यह पैनी स्टॉक (Penny Stock) अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. मुंबई बेस्ड इस रियल एस्टेट कंपनी की स्थापना साल 2007 में हुई थी. अगर आपको किसी भी शेयर में निवेश करना हो तो पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और बिना रिसर्च किसी भी शेयर में निवेश से बचें.