वाराणसीः भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. जी हां. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. एसबीआई ने लंबी अवधि के एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. एक साल से 10 साल तक की अवधि के लिए अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं,तो आपको 5.10 फीसदी से 5.40 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.
जीरो रिस्क पर कमाई का मौका
भारत सरकार (Indian Government) के इस सबसे बड़े बैंक में टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने के भी कई फायदे हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन जोखिम मोल नहीं लेना चाहते. इस अकाउंट में आप जीरो रिस्क पर मुनाफा कमा सकते हैं. अगर अब भी आपने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Tax Saving Fixed Deposits) में निवेश नहीं किया है, आपको नहीं मालूम कि इसमें कैसे पैसे डाल सकते हैं, तो हम बता दें कि यह बेहद आसान है.
80सी के तहत मिलती है टैक्स में छूट
बता दें कि एसबीआई जिस टैक्स सेविंग एफडी की पेशकश कर रहा है, उसकी लॉक-इन अवधि मात्र 5 साल है. इसके लिए ज्यादा भागदौड़ की भी जरूरत नहीं है. आप एसबीआई के नेट बैंकिंग (Net Banking) सुविधा के जरिये इसमें निवेश कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत इसमें जमा राशि पर टैक्स की छूट भी मिल जाती है.
एफडी (FD) पर कितना मिलता है ब्याज
- 10 साल की अवधि के एफडी पर 5.10 फीसदी से 5.40 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.
- दो साल से ज्यादा और तीन साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5.10 फीसदी से बढ़ाकर 5.20 फीसदी कर दिया गया है.
- तीन से 5 साल की अवधि के लिए ब्याज दर को 5.30 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी किया गया है.
- एसबीआई ने टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज दर को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है.
टैक्स सेविंग एफडी कैसे खोलें
- सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग ओपन करें.
- अब एफडी टैब के तहत ई-टीडीआर/ईएसटीडीआर पर क्लिक करें.
- इनकम टैक्स सेविंग्स स्कीम में जाकर ई-टीडीआर/ईएसटीडीआर पर क्लिक करें.
- अब आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
- अकाउंट और रकम को सेलेक्ट करके टर्म एंड कंडीशन ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सबमिट बटन क्लिक करें.
- अब कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको सारी जानकारी मिल जायेगी.