वाराणसी. हर किसी के साथ ऐसा कुछ जरूर हुआ होगा कि जिस दिन उसकी सैलरी आने वाली हो या आपने ऑटोमैटिक EMI का ऑप्शन अपनाया हो और उस दिन हॉलिडे पड़ गया हो. ऐसी स्थिति में आपको एक्ट्रा चार्ज देना पड़ा हो. लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. RBI जल्द ही आपके इस समस्या का समाधान करने वाला है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (National Automated Clearing House – NACH) की सुविधा में कुछ अहम बदलाव किए है. इसका फायदा आपको 1 अगस्त 2021 से मिलना शुरू हो जाएगा. दरअसल, लोगों की परेशानियों को देखते हुए अब RBI ने NACH को अब 24×7 चलाने की घोषणा की गई है.
RBI का कहना है कि ऑटोमेटिक पेमेंट सुविधा में इस बदलाव का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने खाते में पर्याप्त रकम रखने होंगे. वहीं, RBI ने शुक्रवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की. इसमें नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि बाजार में लगातार लिक्विडिटी बढ़ाने के प्रयास जारी रहेगा.