वाराणसी: भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. लगातार 35 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. जनता को पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel rate today) की बढ़ती कीमतों से एक महीने से राहत है.
जानें अपने अपने शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम
मुंबई
पेट्रोल- 120.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल-104.77 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली
पेट्रोल-105.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल-96.67 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ
पेट्रोल के दाम- 104.25 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम- 96.83 रुपये प्रति लीटर
नोएडा
पेट्रोल-105.43 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 96.99 रुपये प्रति लीटर
हर शहर में अलग-अलग Rate
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं.
आपको बता दें कि अगर आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के नए रेट चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए तेल कंपनियां SMS के माध्यम से रेट चेक करने की सुविधा देती हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा.