वाराणसी. भारत में अमेजन प्राइम मेंबरशिप मंथली सब्सक्रिप्शन ऑफर नहीं करेगा. अब अमेजन कस्टमर्स को 3 महीने या सालभर का प्राइम मेंबरशिप ऑफर करेगा. अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के महीने की कीमत 129 रुपये से शुरू होती है. अब इस सब्सक्रिप्शन प्लान को RBI की नई गाइडलाइन्स के कारण हटा लिया गया है.
RBI की नई गाइडलाइन्स के अनुसार बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को ऑथेंटिकेशन के लिए एडिशनल फैक्टर (AFA) लगाने के लिए कहा गया है. ये एडिशनल फैक्टर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए जरूरी कर दिया गया है. इसके लिए 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी गई है.
अमेजन ने अपने सपोर्ट पेज को भी इसको लेकर अपडेट कर दिया है. इसमें बताया गया है अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के मंथली मेंबरशिप को हटा दिया गया है. 27 अप्रैल से अमेजन ने फ्री ट्रॉयल के लिए नए मेंबरशिप को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया है.
अभी अगर कोई यूजर अमेजन प्राइम लेना चाहते हैं या पैक को रिन्यू करवाना चाहते हैं तो उन्हें तीन महीने या सालभर का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. तीन महीने अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत 329 रुपये है जबकि सालभर के लिए आपको 999 रुपये देने होते हैं.
नए RBI फ्रेमवर्क को सबसे पहले साल 2019 के अगस्त में अनाउंस किया गया था. इस डेडलाइन को बढ़ाकर इस साल 30 सितंबर तक कर दिया गया था. RBI फ्रेमवर्क के अनुसार 2019 में recurring ट्रांजेक्शन के लिए 2,000 रुपये तक की लिमिट सेट की गई थी. इसे बाद में पिछले साल बढ़ाकर 5,000 रुपये तक की लिमिट प्रति ट्रांजेक्शन सेट कर दिया गया था.
कट-ऑफ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए एडिशनल वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी की जरूरत पड़ेगी. RBI ने ये भी चेतावनी दी है इस फ्रेमवर्क को डेडलाइन पर नहीं सेट करने पर एक्शन लिया जा सकता है.