वाराणसी: बढ़ती हुई महंगाई और रसोई बजट से जनता जहां बहुत परेशान हैं, वहीं उनके लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को मूंगफली और सोयाबीन तेल, बिनौला, सीपीओ, पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. दूसरी तरफ, बाजार में सरसों की नई फसल की पैैदावार बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. यानी अब आम लोगों को रसोई बजट में कुछ राहत जरूर मिलेगी.
सरसों के तेल की कीमतों में कब होगा गिरावट
बता दें कि शिकॉगो एक्सचेंज तेल-तिलहन मजबूती पर चल रहा है. सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों के नये फसल की पैदावार बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में नरमी दिख रही है. इससे पहले लगातार तेल-तिलहन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी.
तेल के दाम में कब होगी कमी
इसके अलावा बाजार में पहले हल्के तेलों में सोयाबीन और बिनौला तेल से सरसों तेल का भाव 25-30 रुपये किलो अधिक रहा करता था, उसके भी अब सस्ते होने की संभावनाएं हैं. नये फसल की पैदावार बढ़ने के बाद इसमें 15-20 दिन में इन हल्के तेलों के मुकाबले 5-7 रुपये किलो सस्ता हो जाने का अनुमान है
मूंगफली का तेल भी हुआ सस्ता
बढ़ती महंगाई से राहत के लिए और खाद्य तेलों के आयात को कम करने के साथ तेल तिलहन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए देश को तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. इसके अलावा तेलों का राजा मूंगफली का तेल, हल्के तेलों में सोयाबीन और बिनौला तेल से सस्ता हो गया है. आइए जानते हैं वर्तमान में बाजार में तेल की की
बाजार में सभी तेलों के थोक भाव
- सरसों तिलहन – 8275-8300 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली – 6,125 – 6,220 रुपये प्रति क्विंट
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,550 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल – 2185 – 2,370 रुपये प्रति क्विंटल क्विंटल
- सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 2445-2490 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों कच्ची घानी- 2645-2740 रुपये प्रति क्विंटल
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700-18,200 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,180 रुपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स-कांडला- 12,600 रुपये प्रति
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 12,800 (बिना जीएसटी के
- सोयाबीन दाना – 7050-7100 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज – 6800-6965 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का) – 4,000 रुपये प्रति क्विंटल