नई दिल्ली: टाटा समूह (Tata Group) का 69 सालों का इंतजार गुरुवार को समाप्त हो गया. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) ने औपचारिक हैंडओवर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इसके बाद चंद्रशेखरन वापस एअर इंडिया हेडक्वॉर्टर पहुंचे, जहां हैंडओवर की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई.
सूत्रों की मानें तो आज एअर इंडिया का मौजूदा बोर्ड इस्तीफा दे सकता है. इसके बाद बोर्ड में टाटा के नामित लोग जगह लेने वाले हैं. इस बीच कई बैंक एअर इंडिया के लिए टाटा समूह को लोन देने पर सहमत हो चुके हैं. इनमें एसबीआई और पीएनबी जैसे बैंक भी शामिल हैं.
टाटा समूह ने हैंडओवर के बाद आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सरकार से एअर इंडिया की खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है. टाटा समूह ने आज से मैनेजमेंट और कंट्रोल अपने हाथों में लेना शुरू कर दिया है.