वाराणसी: अगर आप भी IPO में निवेश करना चाहते हैं तो फिर आपके सामने इसमें निवेश करने के लिए एक साथ चार विकल्प हैं. आज से चार IPO (निवेशक देवयानी इंटरनेशनल, Windlas बायोटेक, Exxaro टाइल्स और Krsnaa डायग्नोस्टिक्स) ओपन हो गए हैं, जिसमें 6 अगस्त तक आप निवेश कर सकते हैं.
Devyani International IPO
देवयानी इंटरनेशनल वही कंपनी है, जो देश में KFC, Costa Coffee और Pizza Hut जैसे क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) का संचालन करती है. इसने अपने IPO के लिए इश्यू प्राइस प्रति शेयर 86-90 रुपये तय किया है.
Devyani International इस IPO से 1,838 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के इस IPO में नए शेयरों को जारी करने के साथ-साथ मौजूदा निवेशक भी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए रखेंगे. Devyani International IPO भारत में यम ब्रांड (Yum Brand) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, जिसके देशभर के 166 शहरों में 696 स्टोर हैं.
Krsnaa Diagnostics IPO
Krsnaa Diagnostics के इश्यू का प्राइस बैंड 933-954 रुपये है. हायर प्राइस बैंड के हिसाब से इश्यू का साइज 1213.33 करोड़ रुपये है. इस IPO में 4 से 6 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं. इसमें एक लॉट साइज 15 शेयरों का है. Krsnaa Diagnostics देश का सबसे बड़ा डिफरेंशिएट डायगोनॉस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है.
Krsnaa डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की स्थापना साल 2010 में हुई थी. यह इस क्षेत्र में भारत का सबसे तेजी से बढ़ता चेन है. कंपनी इमेजिंग/रेडियोलॉजी सर्विसेज (X-rays, MRI आदि), रूटीन क्लिनिकल लेबोरेटरी टेस्ट, पैथोलॉजी और टेली-रेडियोलॉजी आदि सेवाएं देती है. कंपनी के पास छोटे शहरों और कस्बों में डायग्नोस्टिक केंद्रों का गहन नेटवर्क है.
Exxaro Tiles IPO
Exxaro टाइल्स के IPO में 6 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं. Exxaro टाइल्स के शेयरों की कीमत यानी इश्यू कीमत 118 से 120 रुपये प्रति शेयर हो सकती है. इस इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कामकाज में करेगी.
यह कंपनी साल 2008 में स्थापित हुई थी. यह vitrified टाइल्स के उत्पादन और मार्केटिंग में लगी है. यह करीब 6 साइज के 1000 से ज्यादा डिजाइन के टाइल्स बनाती है. भारत में बिक्री करने के अलावा कंपनी पोलैंड, बोस्निया, अमेरिका और अन्य देशों में निर्यात भी करती है.
Windlas Biotec IPO
Windlas Biotec फार्मा फॉर्मूलेशन कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) की प्रमुख कंपनी है. यह जेनेरिक और ओटीसी मार्केट में अपने ब्रैंडेड दवाओं की बिक्री भी करती है. कंपनी क्रोनिक थेरापेटिक कैटेगिरी में नए जेनेरिक उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके कारखाने देहरादून में हैं.
विंडलास बायोटेक ने पब्लिक ऑफर के लिए 448-460 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसके पास मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है. इसकी लिस्टिंग 17 अगस्त को हो सकती है.