वाराणसीः देश में का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder), पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ गये हैं. अब सीएनजी (Compressed Natural Gas) और पीएनजी (Piped Natural Gas) के दाम में इजाफा हुआ है. दिल्ली एनसीआर में पीएनजी तथा सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited – IGL) ने दिल्ली समेत एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है.
पीएनजी (PNG) हुई महंगी
IGL ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी. ग्राहकों को भेजे गए मैसेज के अनुसार, 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35.86/SCM होगी. वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36.61/SCM से बढ़कर 37.61/SCM होगी.
सीएनजी (CNG) के लिए भी चुकानी होगी ज्यादा कीमत
इसके अलावा दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी. दिल्ली में गुरुवार से 59.01 रुपये की बजाय अब लोगों को 59.51 रुपये चुकाने होंगे.
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. लगातार दो दिन कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद आज राहत दी और दाम स्थिर रहे. सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में 80 पैसे से ज्यादा का इजाफा किया था. इन दो दिनों में अधिकतर शहरों में पेट्रोल 1.60 रुपये महंगा हो चुका है.
रसोई गैस भी हुई महंगी
डीजल पेट्रोल के अलावा रसोई गैस मे दाम में भू खासा इजाफा हो गया है. दिल्ली मुंबई समेत अन्य शहरों में रसोई गैस के दाम में 50 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. चार महीने बाद रसोई गैस की कीमत में 50 इजाफा हुआ है. हालांकि इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा किया गया था.