वाराणसी: सोने-चांदी के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. आज यानी 12 अप्रैल को एक बार फिर सोने-चांदी के दामों में इजाफा देखने को मिला है. देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49,000 है, जो बीते दिन 48,600 था. यानी 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि, जानकारी मिल रही है कि लखनऊ में सोने के रेट में खासा बदलाव नहीं देखा गया.
सोने के दाम
वहीं, देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 53,450 रपये है. बीते दिन भी यह भाव 53,020 रुपये था. वहीं, लखनऊ में सोने के रेट में खासा बदलाव नहीं देखा गया. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.
चांदी के भाव में उछाल
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में भी हल्का उछाल आया है. आज एक किलो चांदी का रेट 68,100 है. वहीं, ये दाम कल 67,700 था. यानी चांदी के दाम में 400 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखी गई है.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं. वहीं ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.