वाराणसी: बजाज ग्रुप पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का शनिवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ग्रुप के एक अधिकारी ने बताया कि बजाज पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थें.
रविवार को होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि राहुल बजाज का आज 2.30 बजे के करीब निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा. बजाज के परिवार में उनके दो बेटे राजीव बजाज व संजीव बजाज और एक बेटी सुनैना केजरीवाल हैं. उन्होंने बजाज ऑटो में गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन पद से पिछले वर्ष 30 अप्रैल को इस्तीफा दिया था.
पद्म भूषण से हो चुके सम्मानित
राहुल बजाज राज्य सभा सांसद भी रहे और उन्हें 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. वे बजाज समूह से जुड़े थे. राहुल बजाज ने पांच दशकों में बजाज समूह को उसकी बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.