वाराणसी: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से देश के अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला ABG शिपयार्ड के खिलाफ दर्ज किया गया है. आरोप है कि इस कंपनी के कुल मिलाकर 28 बैंकों के साथ 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
आपको बता दें कि ABG शिपयार्ड जहाज निर्माण और जहाज की मरम्मत का कारोबार करती है. इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं. सीबीआई अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में ABG शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
आइएं जानें क्या है पूरा मामला?
CBI का कहना है कि ABG शिपयार्ड और उनके डायरेक्टर्स ऋषि अग्रवाल, संथनम मुथुस्वामी और अश्विनी अग्रवाल ने बैंकों से 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है.
कई नामी बैंक है इस लिस्ट में शामिल
SBI की शिकायत के अनुसार, कंपनी ने उससे 2925 करोड़ रुपये कर्ज लिया था. जबकि ICICI से 7089 करोड़, IDBI से 3634 करोड़ से, BOB से 1614 करोड़, PNB से 1244 करोड़ और IOB से 1228 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.
नीरव मोदी और विजय माल्या भी कर चुके हैं फ्रॉड
इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी और फरार हो गया. वहीं, विजय माल्या पर भी करीब 9 हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हैं. ऐसे में देखा जाए तो ये अब तक का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड ABG शिपयार्ड की ओर से किया गया है.