वाराणसीः केंद्र सरकार (Central Government) और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) देश में बाजार के कारोबार और बैंकिंग घंटे (banking hours) को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसे लेकर बैंकों के कामकाज में सोमवार 18 अप्रैल से एक नई शुरुआत होने जा रही है. अब बैंक नए समय पर खुलेंगे और बंद होंगे. यह सुविधा उत्तर प्रदेश समेत देश के कई और राज्यों में लागू की जा रही है. करीब दो साल पहले कोरोना महामारी के चलते देश में बैंकिंग कारोबार का समय और बाजार कारोबार के समय में बदलाव किया गया था. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है, ऐसे में आरबीआई ने पुराने समय को लागू करने का फैसला किया है, जो आज से शुरू होगा.
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश का पालन करते हुए आज से बैंकों के कामकाज के घंटे में बदलाव किया गया है. अब बैंक रोजाना सुबह 9:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे बंद हो जाएंगे. यानी ग्राहकों को काम के लिए 1 घंटे का और समय मिलेगा. वहीं, बैंक अधिकारी शाम 4:00 बजे के बाद अपना आंतरिक/आधिकारिक कार्य कर सकेंगे.
इतना ही नहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेगुलेटेड मार्केट में मार्केट ट्रेडिंग के टाइम में भी बदलाव किया गया है. अब बाजार का कारोबार सुबह 10:00 बजे के बजाय एक घंटे पहले 9:00 बजे से शुरू होगा. यह कारोबार दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेगा. पहले यह कारोबार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलता था. यानी अब इसे 30 मिनट बढ़ा दिया गया है.
आपको बता दें कि करीब 2 साल पहले तक कोरोना वायरस संक्रमण (COVID Pandemic) के चलते भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में बैंकिंग टाइम टेबल कम कर दिया था. इसके पीछे मकसद यह था कि बैंक में एक दिन में ज्यादा लोग न हों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. तब बैंक में काम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होता था. अब जबकि कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य हो गई है, बैंकों का समय पहले जैसा करने का फैसला किया गया है.