लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सिपाही ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. फिलहाल, आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही का नाम आशीष मिश्रा है और सीतापुर के पुलिस लाइन में उसकी तैनाती थी. जबकि मृतक का नाम प्रवीण सिंह है. प्रवीण सीतापुर का रहने वाला था. उसके पिता का पुलिस अभिरक्षा में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी सिपाही आशीष पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहे प्रवीण सिंह के पिता की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था.
बता दें कि लोहिया अस्पताल विभूतिखंड थाना क्षेत्र में स्थित है. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद सिपाही ने सीधे विभूतिखंड थाने जाकर सरेंडर कर दिया. हालांकि, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.