वाराणसी: आज योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च यानी आज शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में किया जा रहा है. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व उद्योगपतियों के साथ साधु-संतों को भी न्योता भेजा गया है. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं को भी आंमत्रित किया गया है. वहीं कई नामी हस्तियां भी शामिल होंगी.
कई हस्तियां होंगी शामिल
वहीं फिल्मी सितारों की बात करें तो कई बड़े नामों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी योगी के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. अमिताभ बच्चन आजकल लखनऊ में ही फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनको भी निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा अक्षय कुमार, कंगना रनौत, बोनी कूपर, अनुपम खेर, अजय देवगन जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियों समेत कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को निमंत्रण भेजा गया है.
वहीं हाल में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सितारे भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से पलायन को क्रॉनिक करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री, स्टार अनुपम खेर की भी मौजूदगी रहेगी.
उद्योग और फिल्म जगत की कई हस्तियां करेंगी शिरकत
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग और फिल्म जगत के कई दिग्गज भी शामिल हो सकते हैं. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा समेत दर्जनों उद्योगपतियों को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है.
बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत
मालूम हों कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 273 सीटें जीतीं थी. बीजेपी की सहयोगी पार्टियां अपना दल ने 12 और निषाद पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन को इस बार 125 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस को सिर्फ 2 और बसपा को 1 सीट मिली.