वाराणसी: यूपी की जनता को आज योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना पसंदीदा मुख्यमंत्री दोबारा मिलने जा रहा है. 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट भी शपथ ग्रहण कर सत्ता की कमान संभाल लेगी. मालूम हों कि बीती देर रात ही बीजेपी नेतृत्व ने मंत्रियों की लिस्ट फाइनल कर ली. हालांकि, सस्पेंस अभी भी बरकरार है कि किसे किस विभाग का पद मिलने वाला है. वहीं, डिप्टी सीएम के नामों को लेकर भी अभी कौतूहल की स्थिति बनी हुई है.
केशव मौर्य का नाम तय
हालांकि, योगी की इस टीम में कई लोगों के नाम तय माने जा रहे हैं. इनमें श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद, सतीश महाना जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, केशव मौर्य का डिप्टी सीएम बनना भी तय है.
इसके अलावा, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, आशुतोष टंडन, नितिन अग्रवाल, महेंद्र सिंह के नामों पर भी चर्चा चल रही है. इन्हीं के साथ, योगेंद्र उपाध्याय, अंजुला माहौर, राजेश चौधरी, अजीत सिंह पाल, अदिति सिंह, कृष्णा पासवान, गुलाब देवी, योगेश धामा, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, गिरीश यादव, मन्नू कोरी, डा. अमित अग्रवाल, अनिल राजभर, भूपेंद्र चौधरी, एके शर्मा, बलदेव सिंह ओलख, प्रतिभा शुक्ला, मनीषा अनुरागी सहित कई अन्य नामों की भी मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.
सहयोगी दलों के नेता भी चर्चा में
बीजेपी की सहयोगी पार्टियों की तरफ से संजय निषाद और आशीष पटेल के कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि विधायक रात भर राजभवन से फोन का इंतजार करते रहे, लेकिन मंत्री पद की दौड़ में शामिल तमाम विधायकों को गुरुवार रात फोन नहीं आया. ऐसे में सभी एक दूसरे से फोन कर के पूछते रहे कि कहीं उन्हें कोई जानकारी मिली हो. वहीं, कुछ ऐसे भी थे जो फोन आने की झूठी खबर देकर बाकी विधायकों की बेचैनी बढ़ा रहे थे.