देहरादून: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च को लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में उनकी बड़ी बहन शशि सिंह (Shashi Singh) ने उनके लिए भावुक अपील की है.
सीएम योगी की बहन ने की भावुक अपील
योगी आदित्यनाथ की बहन शशि सिंह (Shashi Singh) ने बुधवार को अपने छोटे भाई योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से अपील की कि वे एक बार घर आकर मां से मिल लें. बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में रहने वाली शशि सिंह चाय बेचकर परिवार का गुजारा करती हैं. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शशि सिंह ने कहा कि मां अपने बेटे आदित्यनाथ को बहुत याद करती हैं. उनकी इच्छा है कि अजय घर आकर उनसे मिल ले.
योगी ने 18 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर
शशि सिंह (Shashi Singh) ने कहा कि अजय (योगी आदित्यनाथ) ने 18 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. उस वक्त परिवार में किसी को नहीं पता था कि वह संन्यासी बनने जा रहे हैं. उन्हें गोरखपुर के मठ में ही आदित्यनाथ नाम मिला था.
चाय की दुकान चलाकर करती हैं गुजारा
वहीं देश के प्रसिद्ध नेता और इतने बड़े राज्य के सीएम की बहन होते हुए भी चाय की दुकान चलाने पर लोग क्या रिएक्शन देते हैं. इस सवाल पर शशि सिंह (Shashi Singh) ने कहा कि हमारा परिवार राजनीति में परिवारवाद को पसंद नहीं करता है. दूसरे दलों में परिवार के सभी लोग राजनीति में आकर परिवारवाद फैला देते हैं. ऐसा कुछ हमारे परिवार में नहीं है. वह (योगी आदित्यनाथ) भी यही कहते हैं कि खुद कमाओ और खाओ. इसलिए हमारे बारे में कोई क्या बोलता है, इस पर हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
‘पिता की बात पूरी कर दिखाई’
शशि (Shashi Singh) ने उस वक्त को याद किया, जब उनके पिता जीवित थे. एक बार छोटे भाई अजय (योगी आदित्यनाथ) ने पिता से कहा कि वह केवल परिवार के बारे में ही नहीं बल्कि दूसरो के बारे में भी सोचें. इस पर पिता ने कहा कि वह केवल 85 रुपये कमा पाते हैं, जिसमें परिवार का खर्च भी बहुत मुश्किल से चलता है. ऐसे में दूसरों के बारे में सोचना संभव ही नहीं है. फिर पिता ने कहा कि हमें तो जो करना था, वो कर दिया. अब देखें कि तुम क्या करते हो. उनका यह सवाल अजय (Yogi Adityanath) को ऐसा चुभा कि उन्होंने वह काम करके दिखा दिया.